HINDI NEWS

देश के नए गृह सचिव : अजय कुमार भल्ला

Follow us on google News
गुरुवार को अजय कुमार भल्ला को देश का नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है।

अजय भल्ला इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष कर्तव्य अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट समिति के नए गृह सचिव के रूप में अब अजय कुमार भल्ला की नियुक्ति कर दी गई है, जिसकी जानकारी अब आधिकारिक रूप से लागू हो गई है

इससे पहले 1982 बैच के आईएएस अफसर राजीव गौबा पूर्व गृह सचिव थे , जिनको न्युक्ति के एक दिन पहले ही कैबिनेट सचिव बना दिया गया था। इसके बाद से ही गृह सचिव का पद खाली हो गया था, जिसकी जिम्मेदारी गुरुवार को अब 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अजय कुमार भल्ला को दे दी गई है।

भल्ला 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं। 24 जुलाई को गृह मंत्रालय में विशेष कर्तव्य अधिकारी के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले वह केंद्रीय ऊर्जा सचिव रह चुके थे।

नए गृह सचिव के रूप में अजय कुमार भल्ला का कार्यकाल अगस्त 2021 तक होगा।

Tags
Show More
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker