HINDI NEWS

स्मॉग गन से होगा प्रदूषण का सफ़ाया

पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण के चलते  बहुत सी जानलेवा बीमारियाँ जैसे की कर्करोग,टि.बी.  इत्यादि जैसी कई बीमारियों ने दिल्ली वासियों के जीना दुस्वार कर दिया है।

प्रदूषण इतना बढ़ चुका है कि , बीना मास्क के सांस लेना अब मुश्किल हो गया हे । वहीं इस प्रदूषण का बुरा असर गर्भवती महिलाओं पर अधिक देखने मिल रहा है।

प्रदूषण को खत्म करने के लिए नगर निगम ने स्मॉग गन खरीदने का विचार बनाया है। स्मॉग गन  एक बार मे 70-100 मीटर के दायरे मे प्रदूषण सोख सकता है।

रिमोट से चलने वाला ये स्मॉग गन आसमान में तेजी से पानी का बौछार करता है. पानी की बौछारों की वजह से वायुमंडल में मौजूद प्रदूषण के कण भीग जाते हैं और भारी होकर ज़मीन पर गिर जाते हैं ।

इस स्मॉग गन की किमत लगबग 20-22 लाख रुपये हे और ये स्मॉग गन 2 घंटे मे 1000 लीटर पानी इस्तेमाल करता हे|

उत्तरी MIDC के मेयर अवतार सिंह ने कहा कि ,”इस मशीन का फिर से परीक्षण किया जाएगा, इसके बाद डाटा का परीक्षण कर ये पता लगाया जाएगा कि ये मशीन किस हद तक प्रदूषण कम करने में सक्षम है. इसके बाद ही इसे खरीदने पर फैसला लिया जाएगा.”

Follow us on TwitterInstagram and like us on Facebook for the latest updates and interesting stories.

Show More

Leave a Reply

Back to top button