HINDI NEWS

दम है तो धारा 370 वापस लाकर दिखाओ: पीएम मोदी

झारखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को आह्वान किया कि, वह नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में का माहौल ना बिगाड़े।

अपने बेबाक अंदाज में पीएम मोदी ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें दम हो तो वह यह जाहिर कर दें कि वह हर पाकिस्तानी नागरिक को भारत की नागरिकता देंगे और धारा 370 वापस लाएंगे।

वहीं देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विद्यार्थियों के बीच आक्रोश है जिसे अब एक राजनीतिक रुप दिया जा रहा है। हाल ही में हुए जामिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों और पुलिस में हुई झड़प के बीच भारत के कई अन्य विश्वविद्यालयों में भी विरोध प्रदर्शन शुरू होगया ।

इसे लेकर प्रधानमंत्री ने युवाओं को यह संदेश दिया कि वह आए और सरकार की नीतियों पर बहस करें, संविधान के अंतर्गत रहकर अपना विरोध प्रदर्शित करें। युवाओं को खुद की अहमियत समझनी चाहिए और उनके शिक्षण संस्थाओं की भी, सरकार युवाओं की बात सुनेगी पर उन्हें शहरी नक्सलवाद को समझना चाहिए और उसके प्रभाव से भी बचने की आवश्यकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह आश्वासन दिया कि नागरिकता संशोधन कानून के तहत किसी भी भारतीय नागरिक चाहे वह हिंदू-मुस्लिम बौद्ध किसी भी धर्म का हो उसकी नागरिकता पर कोई भी आंच नहीं आएगी। उन्होंने यह अपील की इस कानून को लेकर कोई भी मुस्लिम घबराएं नहीं, वह भारत का नागरिक था और रहेगा।

Follow us on TwitterInstagram and like us on Facebook for the latest updates and interesting stories.

Show More

Leave a Reply

Back to top button