HINDI NEWS

बिजली का झटका देकर लोगों को लूटने के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार ।

सोमवार को पुलिस ने तीन लोगो को मध्य दिल्ली से गिरफ्तार किया l यह लोग बिजली की मशाल (टॉर्च) से लोगो को झटका देते थे उसके बाद उनके साथ लूट किया करते थे l आरोपियों की पहचान प्रिंस विनोद (35 ),प्रदीप संतोष (22 ),कनक रत्नम (39 ) के रूप में हुई हैl पुलिस के मुताबिक यह लोग पहले से ही थक थक गैंग का हिस्सा है l विनोद और उसके साथी पहले लोगो को बिजली का झटका दिया करते थे और जब पीड़ित बेहोश हो जाता था तब उसके पैसे और सामान लूट लिया करते थे l

पुलिस के मुताबिक यह गिरोह मुंबई, इंदौर, सूरत, अहमदाबाद और जयपुर सहित कई अन्य शहरों में भी सक्रिय है। इनकी गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने इनके पास से 15.30 लाख नकदी आभूषण, 20 हाथ की घड़ियाँ, एक पिस्तौल, एक कार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है l

चांदनी चौक में एक निजी फर्म में काम करने वाले एक अकाउंटेंट के रिपोर्ट के बाद यह मामला सामने आया ।12 जुलाई को जब वह करोल बाग इलाके से एक कंपनी से पैसे इकट्ठा करने के बाद ऑटो में ऑफिस लौट रहा था तब आरोपियों ने उसे लूट लिया थाl

पुलिस मनदीप रंधावा सिंह का कहना है कि जब पीड़ित कमला मार्केट के पास गुरु नानक चौक पर पंहुचा तभी हेलमेट पहने एक व्यक्ति उसके पास आया और एक वस्तु के साथ बिजली का झटका देते हुए उसे गिरा दिया और 21.69 लाख रुपये से भरा बैग लूटकर मोटरसाइकिल पर अपने साथी के साथ भाग गया l

पुलिस का कहना है कि आरोपी विनोद को पकड़ने के लिए 27 जुलाई को पुलिस ने इन्दर पपुरी इलाके के 70 सीसीटीवी फुटेज की जाँच करी, तब उसकी पहचान हुई l इसके बाद, अन्य दो आरोपियों को भी मदनगीर से पकड़ लिया गया l

पूछताछ में पता चला कि विनोद उन लोगों पर नज़र रखता था जो कैश का बैग ले जाते थे और अपनी गैंग को उनका पीछा करने की जानकारी देता था

डीसीपी का कहना है कि जब पीड़ित ट्रैफिक में फंस गया, तो इनलोगो ने मौक़े का फायदा उठाया और उसे बिजली का झटका देकर लूट लिया l

Show More

Leave a Reply

Back to top button