HINDI NEWS

समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र

मुंबई: आर्यन खान ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की पत्नी मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर ने अपने ट्विटर हैंडल से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र ट्वीट कर न्याय की गुहार लगाई है।  जिसमें क्रांति रेडकर ने स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के बारे में लिखा कि यदि स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे आज जीवित होते, तो आज महाराष्ट्र में जो हो रहा है वह नहीं होता।

क्रांति रेडकर ने अपने पत्र में लिखा है कि, मैं भी एक मराठी बेटी हूं, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों पर बड़ी हुई हूं।  छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।  जिसमें मुझे और मेरे परिवार को हर दिन लोगों के सामने बदनाम किया जा रहा है।  मैं एक कलाकार हूं।  मुझे राजनीति की परवाह नहीं है।  उन्होंने आगे लिखा कि आज बालासाहेब नहीं हैं, लेकिन हम उन्हें आप में देखते है।  हमें विश्वास है कि आप मेरे और मेरे परिवार के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।

दरअसल, क्रूज पार्टी ड्रग्स मामले की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर फर्जी कास्ट सर्टिफिकेट पर नौकरी करने का आरोप लगाया था, और समीर वानखेड़े का निकाहनामा जारी किया था।  इन सभी आरोपों में समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर और समीर वानखेड़े का पूरा परिवार उनके साथ खड़ा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक के आरोपों का जवाब देते हुए क्रांति रेडकर ने एक पत्रकार  सम्मेलन में कहा कि मलिक उनके पति पर झूठे आरोप लगाकर घटिया स्तर की राजनीति कर रहें है।

Show More
Back to top button