HINDI NEWS

सोशल डिस्टेंसिंग के इस उदाहरण को देख, आनंद महिंद्रा ने दिया जॉब का ऑफर

इस वक्त पूरे विश्व भर में कोरोना महामारी ने अपनी चादर फैला रखी है, जिसके इलाज के लिए विश्व भर के वैज्ञानिक जुटे हुए है, हालांकि इस महामारी की कोई दवा तो नहीं बन पाई है, लेकिन इससे बचने के लिए #SocialDistancing ही एकमात्र सहारा है।
इन सबके बीच महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विट्टर हैंडल के जरिए एक विडियो वायरल किया है जहां एक ई-रिक्शा ड्राइवर ने अपने रिक्शे का पूरा आकार ही बदल डाला है, यूं तो मौसम और अपनी जरूरत के हिसाब से रिक्शे में बदलाव करना आम बात है पर इस रिक्शा चालक ने सामाजिक दूरियों के नियम का पालन करते हुए अपने रिक्शे का आकार बदला है।

रिक्शा चालक ने हर सवारी के बैठने का अलग-अलग भाग बना दीया है, चालक ने रिक्शे में जो भाग अलग-अलग किए है, उसमें पांच लोग आराम से बैठ सकते है, और सब का भाग अलग होने की वजह से सामाजिक दूरियों का पालन भी होगा और कोई किसी के संपर्क में भी नहीं आएगा।

https://twitter.com/anandmahindra/status/1253621833850593281?s=19

बता दें महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं खासतौर ट्विटर पर, आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए ई रिक्शा चालक की इस सूझ बूझ वाली बुद्धिमानी को काफी सराहा है, साथ ही चालक को अपने यहां महिंद्रा ग्रुप में नौकरी करने का अवसर भी दिया उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, “हमारे देश में लोगों के ऐसी परिस्थिति में भी अनुकूल रहने और कुछ नया करने की क्षमता देखकर मैं हमेशा हैरान हो जाता हूं”, उन्होंने अपनी कंपनी के ऑटो और फॉर्म सेक्टर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश जेजुरीकर को ट्वीट में टैग करते हुए कहा कि रिक्शा चालक को कंपनी के उत्पाद विकास टीम के एडवाइजर का औधा दिया जाए।

 

Follow us on TwitterInstagram and like us on Facebook for the latest updates and interesting stories.

Show More
Back to top button