HINDI NEWSभारत

वाराणसी मुठभेड़ में बदमाश घायल, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा अस्पताल पढ़े पूरी खबर

वाराणसी में देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। वांछित बदमाश लंका थाना क्षेत्र के बजबजा कूड़ा प्लांट के पास पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश पर 6-7 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सुदामापुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी था बदमाश
जानकारी के अनुसार, 5 दिसंबर 2024 की रात भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर में एक विवाद के दौरान बदमाश ने सुरेश राजभर नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बीती रात बदमाश के बजबजा कूड़ा प्लांट के पास छिपे होने की सूचना पर लंका और भेलूपुर थाना पुलिस की टीम ने घेराबंदी की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई।

डीसीपी काशी की निगरानी में हुई कार्रवाई
डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि बदमाश के आने की सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की और उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया। उसे अस्पताल भेजा गया है।

आपराधिक इतिहास में कई मुकदमे दर्ज
बदमाश पर पहले से कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। 5 दिसंबर को सुरेश राजभर की हत्या के मामले में वह मुख्य आरोपी था। घटना के बाद फरार बदमाश के अन्य तीन साथियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। अब घायल बदमाश की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने मामले में बड़ी सफलता हासिल की है।

नवीनतम अपडेट और रोमांचक कहानियों के लिए हमें ट्विटर, गूगल न्यूज और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और फेसबुक पर हमें लाइक करें।

Show More

Leave a Reply

Back to top button