जगन्नाथ पुरी की चंदन यात्रा के दौरान हुआ धमाका,25 घायल 1 की मौत
पुरी में भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा के दौरान पटाखों में आग लगने के कारण बड़ा हादसा हुआ है। विस्फोट के कारण कई लोग झुलस गए हैं।
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के ढ़ेर में विस्फोट होने से 25 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। यह घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि चंदन यात्रा उत्सव के दौरान उनके भाई – बहनों के छापा खेल के दौरान पूरी शहर में आतिशबाजी के प्रदर्शन के लिए रखे गए पटाखों में विस्फोट हो गया, पुरी के एसपी पिनाक मिश्रा ने बताया, इसी दौरान श्रद्धालुओं का एक ग्रुप आतिशबाजी कर रहा था, जिसकी एक चिंगरी पटाखों के ढ़ेर में गिर गई और जिससे विस्फोट हो गया । जिसमें लगभग दो दर्जन भक्त झुलस गए। गौरतलब है कि लगभग 15 लोग 80 प्रतिशत से अधिक जल गए और एक बच्चे की मौत भी हो गई। पटाखों से निकली चिंगारी श्रद्धालुओं पर गिरी, जो पवित्र तालाब में उत्सव देखने के लिए वहां एकत्र हुए थे।
कैसे हुआ हादसा?
पुरी के एसपी पिनाक मिश्रा ने बताया की हादसे के वक्त सैकड़ों लोग चंदन यात्रा उत्सव को देखने के लिए नरेन्द्र पुष्करिणी सरोवर के तट पर एकत्र हुए थे। इस दौरान श्रद्धालुओं का एक समूह आतिशबाजी कर रहा रहा था। तभी एक चिंगारी पटाखों के ढ़ेर पर गिर गई जिससे धमाका हो गया। जलते हुए पटाखे लोगों पर गिरने लगे जिस कारण कई लोग खुद को बचाने के लिए जलाशय में कूद गए।
सीएम नवीन पटनायक क्या बोले?
उन्होंने कहा कि पुरी की इस दुर्घटना के बारे में सुनकर दुःख हुआ। मुख्य प्रशासनिक सचिव और जिला प्रशासन को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने और व्यवस्था की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है।
इलाज का खर्च उठाएगी राज्य सरकार
घायलों के इलाज का खर्च मुख्यमंत्री राहत कोष से किया जाएगा । इस घटना को लेकर सीएम पटनायक ने एक्स पर एक पोस्ट भी किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि पुरी के नरेंद्र पूल के पास जो दुर्घटना हुई है उसके बारे में सुनकर दुःख हुआ।