HINDI NEWSबिज़नेस

टाटा मोटर्स ने रचा इतिहास, दुनिया की टॉप 10 कार निर्माता कंपनियों में बनाई जगह

दुनिया की कई दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही है। हाल ही में देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को पीछे छोड़ने वाली टाटा मोटर्स ने अब एक और इतिहास रच दिया है। टाटा मोटर्स दुनिया की टॉप 10 कार निर्माता कंपनियों की सूची में शामिल हो गई है, और यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है।

3 दिन में बढ़ा मार्केट कैप
टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 3 दिनों में 48 अरब डॉलर से बढ़कर 51 अरब डॉलर हो गया है। इस वृद्धि के साथ, टाटा मोटर्स का मार्केट कैप अब अमेरिका की जनरल मोटर्स (General Motors) और नीदरलैंड की स्टेलैंटिस (Stellantis) से भी अधिक हो गया है। टाटा मोटर्स के स्टॉक इस साल लगातार उछाल पर रहे हैं, और कंपनी ने वर्ष 2024 में निवेशकों को 50 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, टेस्ला (Tesla), पोर्शे (Porsche), बीएमडब्ल्यू (BMW), और स्टेलैंटिस जैसी दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स गिरावट की ओर हैं।

52 हफ्तों का हाई छूने के बाद बंद हुए शेयर
बुधवार की ट्रेडिंग में टाटा मोटर्स के शेयर 52 हफ्तों का हाई छूकर 1156.65 रुपये पर बंद हुए। आज शुरुआती कारोबार में शेयर 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 1,161.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था। कंपनी का मुनाफा लगातार बढ़ता जा रहा है और जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) भी उसके प्रॉफिट में इजाफा कर रही है। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह जेएलआर की कारें इंडिया में ही बनाएगी, जिससे उनके दाम काफी सस्ते हो जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी ने अपने कमर्शियल व्हीकल डिवीजन को कार सेक्शन से अलग करने का फैसला भी लिया है।

दुनिया की टॉप 10 ऑटोमोबाइल कंपनियों की सूची
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, 711.2 अरब डॉलर मार्केट कैप के साथ टेस्ला अभी भी टॉप 10 लिस्ट में पहले नंबर पर बनी हुई है। उसके बाद टोयोटा मोटर्स (Toyota Motors) 309 अरब डॉलर, बीवाईडी कंपनी (BYD Company) 92.6 अरब डॉलर, फरारी (Ferrari) 74.02 अरब डॉलर, मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) 71.2 अरब डॉलर, पोर्शे (Porsche) 68.2 अरब डॉलर, बीएमडब्ल्यू (BMW) 59.5 अरब डॉलर, फॉक्सवैगन (Volkswagen) 58.2 अरब डॉलर और होंडा मोटर कंपनी (Honda Motor Company) 56.4 अरब डॉलर मार्केट कैप के साथ इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल हुई हैं।

टाटा मोटर्स की यह सफलता न केवल कंपनी के लिए बल्कि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए भी गर्व की बात है। कंपनी की इस उपलब्धि ने वैश्विक मंच पर भारतीय कंपनियों की क्षमता को साबित किया है और यह दिखाया है कि भारतीय कंपनियां भी दुनिया की बड़ी कंपनियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकती हैं।

नवीनतम अपडेट और रोमांचक कहानियों के लिए हमें ट्विटर, गूगल न्यूज और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और फेसबुक पर हमें लाइक करें।

Show More

Leave a Reply

Back to top button