जानें किस नाम से जाना जाएगा Ayodhya का एयरपोर्ट, 1450 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ हवाई अड्डा
नई दिल्ली : अयोध्या में बने अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम रामायण के लेखक महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है। जहां अब से अयोध्या हवाई अड्डे का नाम महर्षि वाल्मीकि इंटरनैशनल एयरपोर्ट अयोध्याधाम से जाना जाएगा।
बहुचर्चित अयोध्या में बन रहे भगवान राम मंदिर से जुड़ी आए दिन खबरें आती रहती है, जहां आज हवाई अड्डे से पहले अयोध्या के रेलवे स्टेशन के नाम को बदलकर अयोध्या धाम कर दिया गया है। वहीं गौरतलब है की निर्माण हुए नए हवाई अड्डे साथ ही रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 30 दिसंबर को स्वयं पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे।
1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत
पीएमओ कार्यालय के मुताबिक अत्याधुनिक हवाई अड्डे के चरण 1 को 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। वहीं हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा। वहीं पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का पहला चरण – जिसे अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है, उसे 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है।
वहीं 22 जनवरी 2024 में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होगा जहां पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। इनके अलावा समारोह में कई नेताओं और अभिनेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।