G-20 सम्मेलन को लेकर दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, ऑफिस, बैंक और बाजार
नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इन तारीखों पर एमसीडी कार्यालयों सहित सभी स्कूल, सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। साथ ही सभी प्राइवेट ऑफिस और संस्थान भी बंद रहेंगे। G20 समूह की यह बैठक दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में होगा, जिसकी मेजबानी भारत सरकार करेगी।
G-20 सम्मेलन जिसमें दुनिया के 20 ताकतवर देशों के राष्ट्राध्यक्षों के भाग लेने की संभावना है। इन राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा और दिल्ली के आम नागरिकों को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए 8 से 10 सितंबर तक सबकुछ बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान राजधानी में बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू किया जा रहा है। इस सम्मेलन का आयोजन टेट-ऑफ-द-आर्ट कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। जिसका उद्घाटन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है और यह इस सेंटर में पहला इंटरनेशनल आयोजन होने जा रहा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ने चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखकर 8 से 10 सितंबर तक सरकारी अवकाश घोषित करने की सलाह दी है। इसके बाद ही यह फैसला लिया गया है, जिसके तहत तय हुआ है कि सभी स्कूल, हर तरह का ऑफिस, बैंक, वित्तीय संस्थान और यहां तक कि दुकानों को भी तीन दिन बंद रखा जाएगा।
कौन-कौन शामिल होने वाला है जी-20 सम्मेलन में?
इस जी-20 सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडेडू और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां आदि शक्तिशाली हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। इन सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमंत्रित किया है। इसके चलते दिल्ली पुलिस को ट्रैफिक की चिंता सबसे ज्यादा हो रही है।