HINDI NEWS

गाड़ियों के पीछे जाति लिखना पड़ सकता है भारी, कटेगा चालान, सीएम योगी ने दिए निर्देश

यूपी: अक्सर हम देखते हैं कि लोग अपनी गाड़ी के पीछे अपनी जाति लिखवा कर चलते हैं। लेकिन अब गाड़ी पर कोई भी जाति सूचक लिखे होने पर जुर्माना लगाने की मुहिम योगी सरकार ने शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिवहन विभाग अभियान चलाकर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करेगा। ऐसे वाहनों पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा तथा रौब गांठने पर गाड़ी तक सीज की जा सकती है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाहनों पर जातिसूचक शब्दों को लेकर हाल ही में सख्त निर्देश दिए हैं। इसके बाद अब परिवहन विभाग और यातायात पुलिस जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों पर कार्रवाई की तैयारी में लगी है। भारत सरकार की ओर से प्रदेश सरकार को साल 2020 में कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया था।

लखनऊ आरटीओ की ओर से वर्ष 2021 में 41 वाहनों का चालान किया गया, जिन पर जातिसूचक शब्द लिखे थे। लेकिन इसके बाद यह कार्रवाई सुस्त हो गई और फिर से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग बढ़ गया था। मोटर वाहन अधिनियम के मुताबिक नंबर प्लेट पर नंबर के अलावा कुछ भी नहीं लिखा जा सकता है, अगर वाहन स्वामी ऐसा करते हैं तो फिर चालान की कार्रवाई की जाती है।

शीशे पर लगी काली फिल्म पर भी होगी कार्रवाई

उन वाहनों पर भी कार्रवाई होगी जिनके शीशे पर क्रोधित प्रकृति के हनुमान जी की तस्वीरें लगी थीं और जिन्होंने अपन शीशे पर काली फिल्म लगायी होगी। शीशे पर काली फिल्म लगाने वाले वाहनों का 2500 रुपये का चालान काटा जाएगा जबकि धर्म और जाति सूचक शब्द लिखे वाहनों के 1000 रुपये का चालान काटा जाएगा।

नोएडा ग्रेटर नोएडा में चलाया गया अभियान

सीएम योगी के निर्देश पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक पुलिस ने जमकर चालान काटा। पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-18, सेक्टर-15 गोलचक्कर, सेक्टर-62 और रजनीगंधा चौराहों समेत 10 जगहों पर अभियान चलाया और जातिसूचक लिखे होने पर जमकर चालान काटा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button