HINDI NEWS

कोविड-19 : मुंबई पुलिस ने छापा मार कर, कालाबाजारियों पर कसी नकेल

मुंबई : देश में दिन-ब-दिन बढ़ते कोरोनावायरस हजारों लोगों की मौत का कारण बन रहा है। इस महामारी ने पूरे विश्व को झकझोर के रख दिया है। कोरोना के बढ़ते केस के कारण सैनिटाइजर , मास्क और ग्लव्स की मांग काफी हद तक बढ़ चुकी है। मेडिकल और अस्पताल में इसकी कमी साफ – साफ दिखाई देती है।

इन सबके बीच मुंबई शहर के चारकोप इलाके की पुलिस ने सैनिटाइजर ,मास्क और ग्लव्स की कालाबाजारी करने वालों का पर्दाफाश किया। पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने पर छापा मारकर उनका भंडा फोड़ दिया और 10 लाख 27 हजार की कीमत के 10,000 सैनिटाइजर की बोतले जब्त की है।

पुलिस निरीक्षक घनश्याम नायर के मुताबिक, जब्त किए गए सैनिटाइजर में 10ml के हजार बोतल और 50ml के साढ़े सात हजार बोतल है। जिसकी मार्केट में 10 लाख 30 हजार की कीमत है।

अपराधियों ने सैनिटाइजर के डब्बे अपने घर में ही छिपा रखे थे। हालांकि पुलिस ने सारे डब्बे जब्त कर लिए है, और आगे की कार्यवाही कर रही है।

साथ ही पुलिस ने ऐसे वक्त पर सैनिटाइजर और जरूरत की चीजों की कालाबाजारी करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। जहां उनकी कोर्ट में पेशी हुई , कोर्ट के आदेशानुसार अपराधियों को दो दिन के लिए रिमांड मैं रहने का आदेश दिया है।

जहां ऐसे वक्त में भी दुकानदार हर जरूरी चीजों की कालाबाजारी कर रही है, चीजों को दुगने और तिगने दाम में बेच रही है, तो वहीं पुलिस ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है , इन्हें पकड़ कर हवालात में डालने का। इस कालाबाजारी को लेकर पुलिस हर जगह तैनात है खबर मिलते ही वह जल्द से जल्द कार्यवाही कर रही है।

Follow us on TwitterInstagram and like us on Facebook for the latest updates and interesting stories.

Show More

Leave a Reply

Back to top button