HINDI NEWSराजनीतिक समाचार

तेज प्रताप यादव ने किया बड़ा बदलाव, अटल पार्क का नाम अब ‘कोकोनट पार्क’ के नाम से जाना जाएगा

बिहार: नाम बदलने का सिलसिला अब बिहार तक पहुंच गया है, बिहार सरकार में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप ने पटना के अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का नाम बदल दिया है। अब यह पार्क अभिषेक कोकोनट पार्क के नाम से जाना जाएगा।

यह पार्क कंकड़बाग में स्थित है, पहले इसका नाम कोकोनट पार्क ही था, लेकिन 2018 में इसका नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया गया था। अब तेज प्रताप ने इसका नाम बदलकर कोकोनट पार्क करने का ऐलान किया है।

आपको बता दें कि इस पार्क का नाम बेशक बदल दिया गया है मगर अटल बिहारी वाजपेयी का बोर्ड अभी भी पार्क के बाहर लगा हुआ है और वाजपेयी जी की मूर्ति भी पार्क के अंदर लगी हुई है और इन दोनों के साथ कुछ भी छेड़छाड़ नहीं किया गया है।

नाम बदलने पर सियासी बयान बाजियों का सिलसिला शुरू

तेज प्रताप के इस फैसले से नाखुश होकर बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने निशाना साधते हुए कहा, “एक तरफ तो नीतीश कुमार अटल जी की समाधि पर माल्यार्पण करते हैं और दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव ने पार्क का नाम बदल दिया है। यह दोरंगी सरकार है।” उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी इसका विरोध करती है और मांग करती है कि इस पार्क का नाम ना बदला जाए।”

बता दें कि तेज प्रताप यादव लगातार पटना में पार्कों का उद्घाटन कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने राजेंद्र नगर में उद्घाटन किया था। कंकड़बाग में भी पार्क का उद्घाटन कर चुके हैं। अब एक बार फिर कंकड़बाग में ही पार्क के लोकार्पण पर नाम को लेकर सियासत होने लगी है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button