HINDI NEWSशहर समाचार

दिल्ली सरकार के अधिकारी ने किया दोस्त की नाबालिग बेटी से दरिंदगी, पुलिस ने लगाया POCSO Act

ई दिल्ली: दिल्ली में महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचार दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। इस बार तो रेप करने वाला अपराधी ही पुलिस ऑफिसर है। हाल हीं में दिल्ली सरकार के सीनियर अफसर को नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और बलात्कार के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ शिकायत सामने आने के बाद यह निर्देश दिए हैं।

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस मामले पर खुद संज्ञान लेते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि यह जघन्य अपराध है। उन्होंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में जवाब तलब किया है। सीएम ने खुद इस केस पर मुख्य सचिव से सोमवार शाम 5 बजे तक रिपोर्ट मांगी है।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर कहा कि दिल्ली सरकार के एक सीनियर अधिकारी पर अपने मृत दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ कई महीनों तक कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया है। वहीं, दुष्कर्म के आरोपी दिल्ली सरकार के अधिकारी के बुराड़ी स्थित आवास पर जांच और पूछताछ के लिए पुलिस टीम पहुंच गई है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लिया संज्ञान

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में कार्रवाई के बारे में पूछा है। मालीवाल ने कहा कि दिल्ली में महिला एवं बाल विकास विभाग में उपनिदेशक पद पर बैठे एक सरकारी अधिकारी पर एक बच्ची के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगा है। पुलिस ने अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया है। दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया जा रहा है। जिसका काम बेटियों की सुरक्षा करना है वही दरिंदा बन जाएगा तो बेटियां कहां जाएंगी। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

Show More

Leave a Reply

Back to top button