HINDI NEWS

कर्नाटक सरकार ने दिवाली के लिए जारी किए नए दिशानिर्देश

बेगलुरु: दिवाली पर कर्नाटक सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि केवल अनुमति वाले विक्रेता ही 1 नवंबर से 10 नवंबर के बीच रिहायशी इलाकों के बाहर निर्धारित जगहों पर हरे पटाखे बेच सकते है। इसके साथ ही दुकानों के बीच 6 मीटर की दूरी भी बनानी होगी।

वहीं कर्नाटक सरकार ने बीते मंगलवार को दिवाली के अवसर पर कर्नाटक में मुजराई विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी मंदिरों में दिवाली के अंतिम चरण के रूप में मनाए जाने वाले ‘बालीपाद्यमी’ पर ‘गौपूजा’ (गायों की पूजा) करने का निर्देश दिया था।

क्या है ‘बालीपाद्यमी’ पूजा?

बालीपाद्यमी के दौरान, लोग अपनी गायों को स्नान कराते है। सिंदूर, हल्दी का टीका लगाते हैं, और फूल-माला पहनाते हैं। उसके बाद उन्हें गुड़, चावल चढ़ाया जाता है। ऐसा केवल हिंदू परम्परा में होता है।

Show More
Back to top button