HINDI NEWS

अब से बिना ब्लूटिक वाले ट्विटर यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज करना पड़ेगा भारी, चुकानी होगी इतनी कीमत

Delhi : ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल को  उनके पद से हटाने के बाद, ट्विटर पर अपना कब्जा जमाने वाले एलन मस्क आए दिन ट्विटर के नियमों में बदलाव करते रहते हैं। चाहे वह ब्लू टिक का मामला हो या फिर डायरेक्ट मैसेजिंग जैसे हर एक फीचर के साथ मस्क एक नया धमाका करते हैं।

हालही में उन्होंने एक नया नियम बनाया है जिसके तहत अब बिना ब्लू टिक वाले अकाउंट्स को  डायरेक्ट मैसेज करने के लिए पेमेंट करना पड़ेगा।

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब मस्क ने अपने एक्शन से लोगों को चौंकाया हो इससे पहले भी वह ट्विटर के बहुत सारे फीचर्स चेंज कर चुके हैं। लेकिन इस बार मस्क ट्विटर डीएम को ट्विटर ब्लू सर्विस में इंक्लूड करने जा रहे हैं। इसका मतलब यह हुआ कि अगर किसी व्यक्ति ने ट्विटर की ब्लू सर्विस नहीं ली तो वह किसी को मैसेज नहीं कर पाएगा। उनका कहना है कि स्पैम पर लगाम लगाने के लिए यह फैसला लिया गया है।

इसकी स्टार्टिंग आज यानी 22 जुलाई से हो गई है। मस्क का कहना है कि इस फीचर को 14 जुलाई को ही लॉन्च किया गया था जिसके बाद सिर्फ एक सप्ताह में ही स्पैम मैसेज में काफी कमी देखने को मिली है।

टि्वटर ब्लू सर्विस क्या है?

पिछले साल मालिक बनने के बाद से मस्क ने बहुत से बदलाव किए हैं जिसमें सबसे महत्त्वपूर्ण टि्वटर ब्लू है। टि्वटर ब्लू एक फी बेस्ड सर्विस है, जिसमें यूजर्स को ब्लू टिक मिलता है और हर महीने एक तय शुल्क देना होता है। इसमें ट्वीट को एडिट करने का भी ऑप्शन मिलता है।

टि्वटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की क्या है कीमत

ट्विटर पर ब्लू टिक लेने के लिए मोबाइल ऐप और वेब वर्जन दोनों का यूज किया जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति मोबाइल ऐप के लिए ट्विटर का ब्लू टिक लेता है तो उसे हर महीने 900 रुपए की पेमेंट करनी होगी। वहीं बात करें वेब या डेस्कटॉप वर्जन के लिए तो 650 रुपये प्रतिमाह की कीमत चुकानी होगी। सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को ट्वीट एडिट करने जैसे कई सारे फीचर्स मिलते हैं।

Show More

Leave a Reply

Back to top button