HINDI NEWS

सीबीएसई के सिलेबस में नया बदलाव, 9वीं से 12वीं कक्षा तक पढ़ना पड़ेगा स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा

ई दिल्ली: सीबीएसई अपने सिलेबस में बदलाव करता रहता है मगर इस बार का बदलाव अनिवार्यता में परिवर्तन हो गया है। इस नए बदलाव के चलते अब 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक स्टूडेंट को स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा पढ़ना अनिवार्य कर दिया गया है। यह एक योग्यता विषय है। जिसके लिए ग्रेड की पेशकश की जाती है और छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए इसके पात्र होना अनिवार्य है।

आज के समय में बच्चे ऑनलाइन और वीडियो गेमिंग की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, इसको मद्देनजर रखते हुए बच्चों में डिप्रेशन ना बढ़े और मोटापे की शिकायत ना हो इसलिए यह कदम उठाया गया है। ऑनलाइन गेमिंग के चलन से आजकल के बच्चे एक्टिव नहीं रहते। वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि यह बदलाव बच्चों में बढ़ रहे हैं। मोटापे को कम और फिजिकल एक्टिविटीज में उनके कंट्रीब्यूशन को बढ़ाने के लिए किया गया है।

बोर्ड द्वारा लागू किए गए इन नियमों के अनुसार स्कूल में अब सभी कक्षाओं के लिए डेली स्पोर्ट्स पीरियड होगा। स्टूडेंट के भारत पीरियड में उन्हें ग्राउंड में जाना होगा, वह किसी भी तरह की फिजिकल एक्टिविटीज करने के लिए स्वतंत्र होंगे और उसी के आधार पर उन्हें ग्रेड मिलेगा।

आपको बता दें कि फिजिकल एजुकेशन का कोई कंपलसरी पेपर नहीं होगा और स्कूलों को यह तय करने की छूट है कि वह किस प्रकार की फिजिकल एक्टिविटीज बच्चों से कराना चाहते हैं। हालांकि, शारीरिक शिक्षा का विकल्प की पेशकश 10वीं और 12वीं कक्षा में होगी।

Show More

Leave a Reply

Back to top button