HINDI NEWS

राजस्थान में छेड़छाड़ करने वालों की खैर नहीं, सरकारी नौकरी में नहीं मिलेगा कोई मौका, सीएम का बयान

राजस्थान: महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचार दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। सरकार इन अपराधों को कम करने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाती रहती है और नए कानून बनाती रहती है। राजस्थान सरकार ने इन अपराधियों पर बड़ा एक्शन लेते हुए यह निर्देश दिया गया है कि ऐसे मनचलों को अब सरकारी नौकरी का कोई मौका नहीं मिलेगा। सरकार का कहना है कि ऐसे मनचलों को भर्ती के दौरान अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन अपराधियों पर अयोग्य घोषित करने के लिए कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसके तहत ऐसे आरोपियों का पुलिस रिकॉर्ड बनाकर रखेगी। सीएम ने यह बात मुख्यमंत्री निवास पर कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में की। उन्होंने कहा ऐसे मनचलों का रिकॉर्ड रखा जाए और चरित्र प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ में लिप्त होने का उल्लेख किया जाए। मुख्यमंत्री ने पुलिस को विशेष अभियान चलाकर मनचलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

नाइट क्लब और बार पर भी होगी कार्रवाई

गहलोत ने कहा कि निर्धारित समय से अधिक समय तक खुलने वाले बार और नाइट क्लब पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन क्लबों के प्रबंधकों के साथ मालिकों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने पर ऐसे क्लबों का लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा।

Show More

Leave a Reply

Back to top button