HINDI NEWS

Twitter को कंपटीशन देने के लिए Threads ने मारी एंट्री, मार्क जुकरबर्ग ने ट्विटर पर 11 साल बाद शेयर की तस्वीर

मुंबई: ट्विटर ग्लोबल लेवल पर यूज होने वाला सोशल मीडिया बन चुका है, ट्विटर के थ्रू लोग अंतरराष्ट्रीय खबरों को पढ़ने में सक्षम है। ट्विटर को टक्कर देने के लिए “मेटा प्रोजेक्ट 92” पर काम चल रहा था। टि्वटर को टक्कर देने के लिए बनाए गए ऐप का नाम अब रिवील हो चुका है। कंपनी इसे “Threads” के नाम से लॉन्च कर सकती हैं। ये ऐप पूरी तरह ट्विटर की तरह काम करता है।

टिपस्टर अभिषेक यादव ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें नए ऐप की शेयर की हैं। तस्वीरों के अकॉर्डिंग, आप ट्विटर की तरह ही इस ऐप में कमेंट, छोटे पोस्ट, री-ट्वीट, लाइक और नए लोगों से जुड़ पाएंगे।

आपको बता दें, अभी तक यह क्लियर नहीं है की पोस्ट के लिए कंपनी कुछ वर्ड लिमिट तय करेगी या नहीं। वहीं बात करें आईडी वेरीफिकेशन की तो इसे लेकर भी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। Threads ऐप में हम अपने इंस्टग्राम फ्रेंड्स के साथ जुड़ पाएंगे, इसके लिए कंपनी एक ऑप्शन देगी जहां वो यूजर दिखेंगे जो इंस्टाग्राम और Threads दोनों में हैं।

इस ऐप में एक यूनीक फीचर यह भी है कि हम इसे इंस्टाग्रम के यूजरनेम से ही इसमें लॉगिन कर पाएंगे। यानी इसके लिए नया अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है।

थ्रेड्स को किया गया लॉन्च:

थ्रेड्स को लांच करते ही मात्र 2 घंटे में 2 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने इस प्लेटफार्म पर अपने अकाउंट को एक्टिवेट किया। ये एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि “जल्द ये प्लेटफार्म 1 बिलियन से ज्यादा के यूजरबेस को क्रॉस करेगा। ऐप को लॉन्च करते हुए मार्क ने थ्रेड्स में एक पोस्ट की और लिखा कि इस प्लेटफार्म को ओपन और फ्रेंडली पब्लिक स्पेस के लिए डेवलप किया गया है।”

मार्क जुकरबर्ग ने ट्विटर पर 11 साल बाद एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक स्पाइडरमैन दूसरे स्पाइडरमैन की तरफ इशारा कर रहा है। इसके जरिए वे ट्विटर के मालिक Elon Musk को ये बता रहे हैं कि ट्विटर का कंपटीटर मार्किट में एंट्री मार चुका है। मार्क के इस ट्वीट को अबतक 60 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और ट्विटर पर थ्रेड्स भी ट्रेंड कर रहा है।

जुकरबर्ग के पोस्ट के बाद एलन मस्क का रिप्लाई:

एलन मस्क ने गुड लक विश करते हुए लिखा आप इस युद्ध को हारने वाले हैं और अभी भी देर नहीं हुई आप इस युद्ध से पीछे हट जाएं।

Show More

Leave a Reply

Back to top button