HINDI NEWS

एस परमेश को बनाया गया इंडियन कोस्ट गार्ड का नया एडीजी, नई दिल्ली मुख्यालय में होगी तैनाती

नई दिल्ली: इंडियन कोस्ट गार्ड के एडीजी एस परमेश को नई दिल्ली के हेड क्वार्टर में एडिशनल डायरेक्टर के रूप में तैनाती दी गई है। फिलहाल वह विशाखापत्तनम में कोस्ट गार्ड कमांडर के रूप में तैनात थे। उन्होंने सितंबर 2013 में विशाखापत्तनम में कार्यभार संभाला हुआ था। एस परमेश ईस्टर्न सीबोर्ड में कमांडर की जिम्मेदारी संभालने से पहले कोस्ट गार्ड रीजन ईस्ट और कोस्ट गार्ड वेस्ट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह नेशनल डिफेंस कॉलेज दिल्ली में भी रह चुके हैं।

एस परमेश की नेविगेशन और डायरेक्शन में विशेषज्ञता

एस परमेश ने पिछले तीन दशकों में तट और समुद्र में तैनाती के जरिए विभिन्न क्षमताओं में संगठन की सेवा की है। वह फ्लैग ऑफिसर एस परेशन नेविगेशन और डायरेक्शन में विशेषज्ञ हैं। उनके समुद्री कमांड में भारतीय तटरक्षक बल के सभी प्रमुख जहाज शामिल हैं जिनमें एडवांस ऑफशोर पेट्रोल वेसल समर और ऑफशोर पेट्रोल वेसल विश्वस्त भी हैं।

उनको तटरक्षक बल में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति से कोस्ट गार्ड मेडल मिल चुका है। उन्हें 2012 में महानिदेशक तटरक्षक प्रशस्ति और 2009 में FOCINC प्रशस्ति से भी सम्मानित किया गया था।

Show More

Leave a Reply

Back to top button