HINDI NEWS

5 सितंबर को होगा 6 राज्य में उपचुनाव, चुनाव आयोग ने किया ऐलान

यूपी: देश के 6 राज्यों में 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव करने का ऐलान किया है। इसमें यूपी, पश्चिम बंगाल, केरल, झारखंड और उत्तराखंड की एक-एक सीट और त्रिपुरा की दो सीटें हैं। 5 सितंबर को होने वाले इन उपचुनाव का परिणाम 8 सितंबर को आएगा। इलेक्शन कमिशन ने बताया कि यूपी की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर, बंगाल की धुपगुड़ी, झारखंड की डुमरी, केरल की पुथुपल्ली, त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धनपुर सीट पर वोट डाले जाएंगे।

उपचुनाव होने का कारण?

इलेक्शन कमीशन ने बताया कि डुमरी सीट पर उपचुनाव जगरनाथ महतो की मौत के कारण हो रहा है। वहीं केरल की पुथुपल्ली सीट पर इलेक्शन ओमान चांडी के निधन की वजह से कराया जा रहा है। उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर चुनाव चंदन कुमार दास की मौत और बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर भी विष्णु पद रे के निधन के कारण चुनाव हो रहा है।

यूपी और त्रिपुरा में क्यों हो रहा है उपचुनाव?

यूपी की घोसी सीट पर दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने की वजह से 5 सितंबर को इलेक्शन हो रहे हैं। वहीं त्रिपुरा की धनपुर सीट पर प्रतिमा भौमिक के विधायक पद से इस्तीफा देने के कारण चुनाव हो रहा है।

त्रिपुरा की दूसरी विधानसभा सीट बॉक्सानगर पर इलेक्शन कराने का कारण सैमसुल हक की मौत है।

इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी किए गए आदेश

इलेक्शन कमीशन ने बताया कि चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों 17 अगस्त तक नामांकन पत्र भर सकते हैं। इसकी जांच 18 अगस्त को होगी। प्रत्याशी अपना नॉमिनेशन 21 अगस्त तक वापस ले सकते हैं।

Show More

Leave a Reply

Back to top button