HINDI NEWS

तीन हफ्तों से धू-धू कर जल रहा धरती का फेफड़ा

इस वक्त सम्पूर्ण विश्व में अमेजन को लेकर चिंता बनी हुई है। लोग अलग-अलग हैशटैग के जरिए इस मुद्दे पर ट्वीट कर रहे हैं। सबको अमेजन की चिंता है , आखिर अमेजन में हो क्या रहा है।

अमेजन कभी एक घना जंगल हुआ करता था। यहां पर गगनचुंबी पेड़ों के चंदोवे धरती को इस तरह से ढक लिया करते थे कि , जमीन पर सूरज की रोशनी भी नहीं पहुंच पाती थी। इस विशाल जंगल का अपना एक इकोसिस्टम था। यह जंगल अपना खुद का बादल बनाता था और अपनी खुद की बारिश भी पैदा कर लेता था। लेकिन समय के साथ यही जंगल आज सिकुड़ सा गया है।

बता दें कि धरती के 20 फ़ीसदी ऑक्सीजन यही जंगल पैदा करते है। यहां पर ट्रॉपिकल फॉरेस्ट का 40 फ़ीसदी हिस्सा मौजूद है। लेकिन अब इस पूरे जंगल को साफ करके यहां पर मीट एनिमल इंडस्ट्री के उद्योग को खड़ा करने की योजना चल रही है।

दक्षिण अमेरिका के ब्राजील में मौजूद दुनिया का सबसे बड़ा वर्षावन और दुनिया का फेफड़े नाम से प्रसिद्ध इस जंगल में लगी आग बुझने का नाम ही नहीं ले रही है। अब इन फेफड़ों में दम घुटने वाला धुआं घुस गया है।

इस साल यहां पर आग लगने की कई घटनाएं सामने आई है, लेकिन इस बार जो आग लगी है उससे तबाही का मंजर और भयावह होता जा रहा है। इस आग की वजह से अमेजन , रोडानिंया,और साओ में अंधेरा छा गया है।

इन जगहों पर लगी आग से ब्राजील का लगभग 27000 किमी क्षेत्र प्रभावित हुआ है।

पूरी दुनिया के लोग यहां की वीडियो और फोटो सोशल साइट पर शेयर कर रहे हैं। लोग सरकार से गुहार लगा रहे है कि इस संकट से जल्दी छुटकारा मिल जाए साथ ही जीव जंतुओं के लिए दुआ कर रहे हैं। ब्राजील के स्थानीय लोग मीडिया से नाराज हैं क्योंकि उनके मुताबिक यह आग अगस्त के पहले हफ्ते में ही लग गई थी पर इंटरनेशनल मीडिया ने इस खबर को कोई अहमियत नहीं दी।

वहीं अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन से मिली तस्वीरों के मुताबिक पिछले साल ही अमेजन के जंगलों में आग लगने की घटनाओं मैं 83% का इजाफा हुआ है। इससे यहां पर प्रदूषण एक खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। इस साल के शुरुआत से अब तक अमेजन के जंगल में 73 से ज्यादा बार आग लगी है।

ट्विटर पर #prayforAmazons ट्रेंड हो रहा है। लोग इसके जरिए ब्राजील की सरकार और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से अपील कर रहे हैं। अमेजन के जंगल को बचाने के लिए कुछ करें। अब तक अमेजन से संबंधित ढाई लाख से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं।

Show More

Leave a Reply

Back to top button