HINDI NEWS

अमरनाथ यात्रा के दौरान, 300 फुट के गहरी खाई में गिरने से श्रद्धालुओं की मौत

जम्मू कश्मीर: अमरनाथ यात्रा कठिनाइयों से भरी हुई है, लेकिन फिर भी श्रद्धालु और भक्त इससे पीछे नहीं हटते। बाबा के दर्शन करने से पहले भक्तों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, कई बार बर्फ इतनी ज्यादा हो जाती है कि सरकार को आवाजाही पर रोक लगाना पड़ता है। ऐसे ही एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जिसमें अमरनाथ की पवित्र गुफा से लौटने के दौरान, बिहार का एक श्रद्धालु 300 फीट नीचे खाई में गिर गया। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि तीर्थयात्री को माउंटेन रेस्क्यू टीम और सेना ने संयुक्त रूप से बचाया, लेकिन बाद में उनकी मृत्यु हो गई।

मृतक की पहचान विजय कुमार शाह के रूप में हुई और उनकी उम्र 50 वर्ष थी। वह बिहार के रोहतास जिले के तुम्बा गांव का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात एक 50 वर्षीय तीर्थयात्री की मौत हो गई, अमरनाथ की पवित्र गुफा से लौटने के दौरान कालीमाता के पास उसका पैर फिसल गया और वो 300 फीट नीचे गिर गया।

तीर्थयात्री को माउंटेन रेस्क्यू टीम और सेना ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बचा लिया, लेकिन बाद में वह फिर से फिसल गया और उनकी मौत हो गई।

विजय कुमार शाह के साथ ममता कुमारी भी गुफा से लौट रही थी। बताया जा रहा है कि वो उन्हीं के साथ अमरनाथ दर्शन के लिए आई हुई थीं।

Show More

Leave a Reply

Back to top button