HINDI NEWS

कोटा में आत्महत्या को रोकने के लिए हॉस्टल्स में लगाए जाएंगे स्प्रिंग लोडेड फैन, जानिए क्या खासियत होगी इन पंखों की?

राजस्थान: देश भर में पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला तेजी से बढ़ रहा है। आमतौर पर यह सुसाइड के केस यंग एज के स्टूडेंट्स में ज्यादा देखा जा रहा है। ऐसे में राजस्थान सरकार ने कोटा में पढ़ रहे छात्रों को, पंखे से लटककर फांसी लगाने की प्रक्रिया से बचने के लिए जिला प्रशासन को आदेश जारी कर सभी हॉस्टल और पीजी में स्प्रिंग वाले पंखे लगाने के निर्देश दिए हैं। इसका मतलब अगर अब बच्चे पंखे से लटक कर अपनी जान देना भी चाहते हो तो वह ऐसा नहीं कर पाएंगे।

क्या खासियत है इन पंखों की?

यह पंखे स्प्रिंग के जरिए फिट किए जाते हैं, जिससे कि इन पर वजन पड़ते ही पंखे नीचे लटक जाएंगे। इसके साथ ही इसमें अलार्म सिस्टम का भी ऑप्शन दिया गया है जैसे ही इस पर वजन पड़ेगा वैसे ही अलार्म बजने लगेगा। कोटा जिला प्रशासन ने इसे लागू करने के लिए सभी पीजी और हॉस्टल्स को कड़े निर्देश दिए हैं। यह कदम कोटा में बढ़ रहे सुसाइड केसेस को कम करने के लिए उठाया गया है।

देश का सबसे बड़ा कोचिंग हब माना जाने वाला कोटा में अब सुसाइड के केस दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। हाल ही में अभी 15 अगस्त, 2023 रात को भी एक स्टूडेंट ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी गवां दी। रिपोर्ट्स की माने तो, पिछले 8 महीनों में कोटा में 21 लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी और अगस्त के महीने में ही 4 लोगों ने ऐसा कदम उठाया।

कोटा प्रशासन ने जताई चिंता

वहीं बात करें पिछले साल की तो, 15 ऐसे मामले सामने आए थे। जिसमें आत्महत्या के केस दर्ज किए गए हैं। इन बढ़ते सुसाइड केसेस पर जिला प्रशासन ने चिंता व्यक्त की है। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का यह भी कहना है कि सिर्फ पंखे लगाने से यह केसेस कम नहीं होने वाले अगर काम करना ही है तो स्टूडेंट के मेंटल हेल्थ पर ध्यान देना पड़ेगा।

Show More

Leave a Reply

Back to top button