HINDI NEWS

Non-Veg in Bhagalpur : जानें क्यों भागलपुर में नॉनवेज पर लगा बैन, पढ़े पूरी खबर

Bhagalpur : भगवान महादेव को समर्पित सावन का महीना सनातन धर्म में बहुत ही पवित्र माना गया है। इस महीने में बहुत से लोग मांस और मदिरा का सेवन बंद कर देते हैं। इस महीने में बहुत से लोग लहसुन और प्याज से बने भोजन का भी परित्याग कर देते हैं। इसी बीच बिहार के भागलपुर रेलवे एवं पर्यटन विभाग ने पूरे सावन भर मांसाहारी पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। इसे लेकर रेलवे ने रेल यात्रियों और कांवड़ियों को सिर्फ सात्विक शुद्ध शाकाहारी भोजन देने का प्रबंध किया है।

इस बार सावन 4 जुलाई से शुरू हुआ है, ओशो भक्तों में इसे लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। 3 जुलाई की रात से ही शाकाहारी भोजन का मेन्यू लागू कर दिया गया है। 4 जुलाई से शुरू होकर यह 30 अगस्त तक चलेगा। इस बार सावन दो महीने का है जो कि 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान आठ सोमवार होंगे। 19 साल बाद ऐसा पावन सावन लग रहा है जिसमें पूरे 8 सोमवार के व्रत रखे जाएंगे।

रेलवे पैसेंजर्स को मिलेगी स्पेशल फैसिलिटी

भागलपुर के आईआरसीटीसी (IRCTC) के फूड प्लाजा के सुपरवाइजर सौरव कुमार और फूड प्लाजा के संचालक प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि फूड प्लाजा में भोजन और नाश्ता शुद्ध और शाकाहारी परोसने के निर्देश दिए गए हैं। सावन के महीने में रेलवे पैसेंजर्स को स्पेशल फैसिलिटी दी जाएगी, जिसमें कि उन्हें मौसमी फलों के फलाहार की सुविधा दी जाएगी। इस दौरान मांस, मछली और अंडे की बिक्री रेलवे के फूड प्लाजा काउंटर पर नहीं की जाएगी।

फूड प्लाजा के मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि पनीर, सीजनल सब्जी, चावल, रोटी और प्लेन दाल, सलाद यह सभी आइटम एक प्लेट में होंगे जिनकी कीमत ₹110 है। वहीं, कांवड़ियों के फलाहार के लिए फलों की छोटी टोकरी बनाई जाएगी। उसमें केले और अन्य फल शामिल होंगे। सावन मास के इस पवित्र त्यौहार को लेकर अलग-अलग निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया गया निर्देश

वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह आदेश दिया है कि, “पवित्र श्रावण मास में श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस आदि की खरीद-बिक्री न हो।

Show More

Leave a Reply

Back to top button