HINDI NEWS

आज से शुरू हो रहा “मेरी माटी मेरा देश” अभियान, जानें कब तक चलेगा कैंपेन

ई दिल्ली: हर साल की तरह इस बार भी भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाएगा। लेकिन इस बार का स्वतंत्रता दिवस कुछ खास होगा क्योंकि केंद्र सरकार इसे ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के साथ मनाने जा रही है। इस अभियान की शुरुआत आज (9 अगस्त) से की जाएगी। इसके तहत तीनों सेना- आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के कुछ जवान देशभर की ग्राम पंचायतों का दौरा करेंगे।

इस अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। देश के गांव-गांव से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर ये यात्रा 15 अगस्त को दिल्ली पहुंचेगी। ये यात्रा अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 103वें संस्करण के दौरान इस अभियान की घोषणा की थी। इसमें 7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को लेकर नेशनल वॉर मेमोरियल के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी

इस अभियान का उद्देश्य क्या है?

पीएम मोदी ने मन की बात में संबोधित करते हुए बताया था कि इसका मकसद देश के लिए अपनी जान गंवाने वाले जवानों का सम्मान करना है। PTI के मुताबिक, वीर शहीदों की याद में देश की लाखों ग्राम पंचायतों में उनके नाम लिखे विशेष पत्थर लगाए जाएंगे। इन्हें जल निकायों, पंचायत कार्यालयों और स्कूलों के पास लगाया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री मोदी का एक संदेश (कोट) भी लिखा होगा।

पीएम मोदी ने कहा था कि इस अभियान से हमें अपने कर्तव्यों का एहसास होगा। हमें देश की आजादी के लिए किए गए बलिदानों और स्वतंत्रता के मूल्य का एहसास होगा। इसलिए, हर देशवासी को इस अभियान में शामिल होना चाहिए।

Show More

Leave a Reply

Back to top button