HINDI NEWS

अमरनाथ यात्रा को लेकर आई बड़ी खबर, जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर हुआ लैंडस्लाइड

श्रीनगर: देश को कश्मीर नेशनल हाईवे से जोड़ने वाला एक बार फ‍िर से लैंडस्लाइड की वजह से पूरी तरह से बंद हो गया है। रामबन के मरोग क्षेत्र में पहाड़ धंसने की वजह से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। सड़क पर आवाजाही को पूरी तरह से रोक द‍िया गया है। इसी कारण से अमरनाथ यात्रा को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। ये फैसला सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए लिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो संयम बनाए रखें और सारे निर्देशों का पालन करें और टीसीयू के कहे बिना एनएच-44 पर यात्रा न करें।

फिलहाल वाहनों की आवाजाही शुरू होने में कि‍तना वक्‍त लगेगा, इसको लेकर अभी स्‍थ‍ित‍ि स्‍पष्‍ट नहीं है। हालात सामान्‍य होने के बाद ही यात्रा को एहत‍ियातन शुरू क‍िए जाने की संभावना है। अमरनाथ यात्रा में शाम‍िल तीर्थयात्र‍ियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आस्था का केंद्र अमरनाथ यात्रा बहुत ही कठिन यात्रा में से एक है। हर साल यहां लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं और बाबा बर्फानी का दर्शन करते हैं। माना जाता है कि इस यात्रा को जो भी लोग करते हैं उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button