HINDI NEWS

टि्वटर के Logo और नाम में हुआ बदलाव, अब से ट्वीट नहीं “Xweet” होगा

एलन मस्क आए दिन ट्विटर पर नए बदलाव करके लोगों को चौकाते रहते हैं। अभी तक तो ट्विटर में नए फीचर्स आते रहते थे लेकिन अब ट्विटर का नाम और लोगो दोनों चेंज कर दिया गया है। अब तक ट्विटर के लोगो में चिड़िया दिखती थी, लेकिन अब X दिखेगा। अब ट्विटर को ट्विटर नहीं बल्कि X कहा जा सकता है।

हालांकि अभी Twitter.com डोमेन भी ऐक्टिव रहेगा, लेकिन ये कब तक ऐक्टिव रहेगा कुछ कहा नहीं जा सकता है। टि्वटर अब X है। X.com ओपन करने पर हम टि्वटर पर पहुंच जाएंगे। अब हम ट्वीट नहीं शायद Xweet करेंगे। टि्वटर का लोगो और नाम के साथ अब नया URL (X.com) भी आ गया है। एक्स (X) लाने के पीछे मस्क का मकसद है बड़ा रिवेन्यू जनरेट करना।

एलन मस्क का प्लान क्या है?

ट्विटर को खरीदने से पहले ही मस्क ने बड़ा बयान दिया था कि वह ट्विटर को पूरी तरह से बदल के रख देंगे। फिलहाल वह इसी बदलाव के रास्ते पर चल रहे हैं‌ जिससे वह खूब पैसे कमा पाए। पहले उन्होंने वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स पर पेमेंट चार्ज लगाया और ट्विटर ब्लू की शुरुआत की। इन सब के बाद उन्होंने अब नया दांव खेला है उन्होंने कहा है कि जल्द ही टि्वटर ब्रांड ख़त्म कर दिया जाएगा और इसे X के साथ रिप्लेस कर दिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने नए लोगो का डिज़ाइन भी जारी कर दिया। मस्क ने कहा है कि X एक टर्म है जहां बहुत कुछ किया जा सकता है। आने वाले समय में X प्लैटफ़ॉर्म पर कई अलग-अलग सर्विस दी जा सकती है।

X.com पर ना सिर्फ ट्विटर बल्कि मस्क अपनी दूसरी कंपनियों को भी रीडायरेक्ट कर सकते हैं। Tesla, SpaceX, Neuralink, The Boring Company से लेकर Starlink जैसे अपने दूसरे प्रोजक्ट को भी X.com डोमेन पर शिफ्ट कर सकते हैं। यानी X.com ओपन करने पर उनकी तमाम कंपनियों का इंटरफेस खुल सकता है। हालांकि यह अभी मस्क की तरफ से पूरी तरह से क्लियर नहीं किया गया है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button