HINDI NEWS

अजित पवार बनेंगे महाराष्ट्र के सीएम वाले पृथ्वीराज चव्हाण के दावे को, देवेंद्र फड़णवीस ने किया खारिज

मुंबई : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने 24 जुलाई, सोमवार को विपक्षी नेताओं के उन दावे को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें यह कहा गया है कि महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री जल्द ही अजित पवार होंगे। जिसपर अब डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बातचीत करते हुए सभी अटकलों को साफ करते हुए विपक्ष पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आजकल कई वरिष्ठ नेता अटकलबाजी करते हुए दिखाई देते हैं। वो कितनी भी अटकलें लगा लें, लेकिन महायुति के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी हैं और वही महायुति के मुख्यमंत्री रहने वाले हैं और यह बात महायुति के तीनों पार्टियों के तीनों नेताओं के मन में स्पष्ट है। डिप्टी सीएम ने यह भी कहा की कोई अपने मन में कंफ्यूजन न रखे और अगर विपक्ष कंफ्यूजन फैलाने की कोशिश करें तो समझें कि वो पतंग उड़ा रहे हैं जो कट जाएगी।

दरअसल, महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है कि वो अपने सूत्रों का खुलासा नहीं कर सकते। वो इस बारे में बहुत पहले ही बात कर चुके हैं। एनसीपी में विभाजन के तुरंत बाद। एकनाथ शिंदे समूह के खिलाफ दलबदल विरोधी निर्णय 10 अगस्त के आसपास दिया जाएगा। शिंदे समूह किसी भी तरह से अयोग्यता से बच नहीं सकता है क्योंकि उन्होंने स्पष्ट रूप से उल्लंघन किया है। इसलिए, सीएम का पद खाली हो जाएगा। सीएम ने अपने परिवार के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की। जिसके बाद उनकी विदाई तय है। बता दें कि शिवसेना के सांसद संजय राउत भी यह दावा कर चुके हैं कि एकनाथ शिंदे को जल्द ही मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाएगा।

गौरतलब है कि अजित पवार इसी महीने की शुरूआत में शिवसेना के एकनाथ शिंदे की सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। इस दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडवणीस भी मौजूद रहे थे। अजित पवार के साथ ही एनसीपी के 8 विधायकों छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, अनिल पाटिल, संजय बनसोड़े, दिलीप वलसे पाटिल, हसन मुश्रीफ, धर्मराव अत्राम और अदिति तटकरे ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी।

Show More

Leave a Reply

Back to top button