HINDI NEWS

मानसून की बारिश बनी आफत, राजधानी से लेकर महाराष्ट्र और उत्तराखंड तक झमाझम बारिश , कई शहरों में रेड अलर्ट के चलते स्कूल हुए बंद

देशभर में इस साल की मानसून की बारिश ने कई शहरों में बाढ़ जैसी आपदा को जन्म दिया है। बारिश ने ना केवल मानवीय परिस्थितियों को उलझाया है बल्कि आर्थिक स्थिति की तंगी भी पैदा की है। अब भी देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी दिल्ली में एक तरफ यमुना का जलस्तर अभी कम ही हुआ था तो वहीं दूसरी तरफ आज फिर झमाझम बारिश ने खतरे की घंटी बजा दी है। नोएडा में बारिश के चलते सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

वहीं बात करें पहाड़ी इलाकों की तो उत्तराखंड के कई इलाकों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी है। महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते आज यानी 26 जुलाई को स्कूल को बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी आज और कल भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

भारत के पूर्वी हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम?

वेदर रिपोर्ट की मानें तो, ईस्टर्न मिडल भारत के कुछ हिस्सों में आज और कल भारी बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी आज और कल भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। वहीं पूर्वी भारत के हिस्सों में 28 से 30 जुलाई के बीच भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में आज (बुधवार) न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। इस पूरे हफ्ते दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

Show More

Leave a Reply

Back to top button