HINDI NEWS

हाई कोर्ट में आज होगी ज्ञानवापी मामले की सुनवाई, जानें क्या होगा खास

वाराणसी : विवादों का केंद्र बना ज्ञानवापी मस्जिद और विश्वनाथ मंदिर मामले पर हाई कोर्ट और जिला अदालत में लगातार सुनवाई चल रही है। पिछले सुनवाई के दौरान याची अधिवक्ता ने कहा कि विवादित स्थल वक्फ की सम्पति है, इसलिए सिविल वाद दाखिल नहीं किया जा सकता। मंदिर पक्ष की ओर से तर्क प्रस्तुत किया गया कि मस्जिद के स्वरूप की बात नहीं, वह मंदिर का हिस्सा है। पूजा अधिनियम से पोषणीय है। आपको बता दें कि आज ज्ञानवापी मामले से जुड़े श्रृंगार गौरी मंदिर के पूजा की सुनवाई का अहम दिन है।

ज्ञानवापी में पूजन की मांग को लेकर सिविल जज की ओर से मुस्लिम और हिन्दू पक्ष दोनों की तरफ से आम लोगों को भी इसमें पक्षकार बनने का मौका दिया गया है। इसमें कहा गया है कि अगर कोई भी इस मुकदमें में पक्षकार बनना चाहता है या फिर अपनी कोई आपत्ति दाखिल करना चाहता है तो वो 11 अगस्त को सुबह साढ़े 10 बजे या तो व्यक्तिगत अथवा अपने वकील के जरिए बात रख सकता है।

क्या है पूरा मामला?

याचिकाकर्ता ने मांग की है कि ज्ञानवापी परिसर जो लोहे की बेरिकेटिंग से घिरा हुआ है। उसमें स्थित मां श्रृंगार गौरी, आदि विश्वेश्वर सहित सभी देवी-देवताओं को नियमित पूजा और दर्शन हो सके और प्रतिवादी इसमें कोई अवरोध उत्पन्न न करें। यहां पर हिन्दुओं को बिना किसी रोक-टोक के आने-जाने दिया जाए। यहां पर जो हिन्दू धर्म के प्रतीक चिन्ह जैसे त्रिशूल, कमल का फूल और घंटी है उन्हें नष्ट न किया जाए।

आज दोपहर करीब 2:00 बजे इस मामले की सुनवाई होनी है। लोगों को बेसब्री से फैसले का इंतजार है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button