HINDI NEWS

IIT in Tanzania : विदेशी धरती पर खुलेगा IIT इंस्टिट्यूशन,‌ तंजानिया और इंडिया के बीच साइन हुआ MOU

New Delhi : आईआईटी का क्रेज़ केवल भारतीय युवाओं में ही नहीं बल्कि विदेशी युवाओं में भी बढ़ता जा रहा है। आईआईटी की इस बढ़ती चाहत को देखते हुए, भारत पहली बार देश के बाहर विदेशी धरती पर इंडियन आईआईटी कैंपस खोलने जा रहा है। इस काम के लिए जिस देश को चुना गया है उसका नाम है जंजीबार-तंजानिया। इंडिया से बाहर ओपन होने वाला यह पहला इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी होगा। इसके लिए दोनों देशों के बीच एमओयू यानी परमिशन लेटर साइन कर दिया गया है।

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की तरफ से यह सिफारिश की गई थी आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान देश से बाहर भी स्थापित किए जाने चाहिए। पीटीआई के अकॉर्डिंग दोनों देशों बीच यानी इंडिया और तंजानिया के बीच आईआईटी कैंपस खोलने को लेकर एग्रीमेंट साइन हो गया है। इंडिया के विदेश मंत्री एस जयशंकर और जंजीबार के प्रेसिडेंट डॉ. हुसैन अली मिविन्यी इस एग्रीमेंट के समय मौजूद थे।

डॉ. एस जयशंकर द्वारा किया गया ट्विट:

इस बड़ी उपलब्धि को साझा करने के लिए विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया और लिखा कि, ‘आईआईटी मद्रास का जंजीबार परिसर स्थापित करने के समझौते पर हस्ताक्षर किये जाने का मैं स्वयं साक्षी बना। इस अवसर पर राष्ट्रपति डॉ. हुसैन अली मिविन्यी, अन्य मंत्रियों की उपस्थिति के लिए आभार।’

आपको बता दें कि भारत की इस अचीवमेंट पर शिक्षा मंत्री डॉ. धर्मेंद्र प्रधान ने भी बधाई दी और कहा कि यह अफ्रीका के साथ भारत के अच्छे संबंध को दर्शाता है।

अक्टूबर 2023 तक प्रोग्राम लांच करने की योजना

इस एग्रीमेंट पर तंजानिया में भारत के उच्चायुक्त विनय श्रीकांत प्रधान, आईआईटी मद्रास के डीन (वैश्विक सम्पर्क) प्रो. रघुनाथन रंगास्वामी और तंजानिया के शिक्षा एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण मंत्रालय में कार्यकारी प्रधान सचिव खालिद मसूद वजीर ने साइन किए। अक्टूबर 2023 तक यहां प्रोग्राम लांच करने की योजना है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button