HINDI NEWSStart ups

जानें बॉलीवुड के किन सितारों ने स्टार्टअप कंपनियों में किया है इनवेस्टमेंट

India : मेक इन इंडिया (Make in India) के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद से भारत ने स्टार्टअप (Startup) में लंबी छलांग मारी है। कॉमन मैन से लेकर जाने-माने शख्सियत एक्टर्स और एक्ट्रेस ने भी स्टार्टअप में इन्वेस्ट करना शुरू किया। ऐसा करके न सिर्फ बॉलीवुड के हीरो बल्कि भारतीय अभिनेत्रियां भी करोड़पति इन्वेस्टर बन रही हैं।

इन स्टार्टअप में सितारों द्वारा इन्वेस्टमेंट से देश की अर्थव्यवस्था में भी इससे बड़ा इजाफा हुआ है। स्टार्टअप का बड़ा योगदान यह भी है कि इंडिया आज 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा की मनमोहक एक्टिंग से तो हर कोई वाकिफ है मगर उनके स्टार्टअप इन्वेस्टमेंट के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। अनुष्का केवल एक्टिंग ही नहीं बल्कि बिजनेस भी कमाल करती हैं। उन्होंने इंश्योरटेक स्टार्टअप डिजिट इंश्योरेंस , प्लांट- बेस्ड मीट स्टार्टअप ब्लू ट्राइब फूड्स (Blue Tribe Foods) मैं इन्वेस्ट किया हुआ है। इसके अलावा उन्होंने बच्चों पर फोकस्ड स्नैक ब्रांड स्लरर्प फार्म में भी अपनी भागीदारी निभाती हैं। अनुष्का संग विराट ने भी इस स्टार्टअप में अघोषित रकम निवेश की है।

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस में अपना नाम शुमार करने वाली दीपिका ने न केवल बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाई है, बल्कि खुद को एक स्मार्ट इन्वेस्टर के रूप में भी स्थापित किया है। उन्होंने अपने फैमिली बिजनेस,केए एंटरप्राइजेज स्थापित किया और इसके तुरंत बाद,उन्होंने स्टार्टअप्स में इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया।

उनके निवेश में इंडियन राइड-शेयरिंग कंपनी ब्लूस्मार्ट (Blu Smart), फर्नीचर लोन देने वाला स्टार्टअप फर्लेंको (FURLENCO) शामिल है। इसके अलावा एपिगैमिया दही (Epigamia — a yogurt) निर्माता ड्रम फूड्स इंटरनेशनल, बेंगलुरु बेस्ड स्पेस टेक स्टार्टअप बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस, लर्निंग एंड कम्युनिटी प्लेटफॉर्म फ्रंटरो, ब्यूटी मार्केटप्लेस पर्पल और पेट-केयर मार्केटप्लेस भी इंक्लूड है।

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ की एक्टिंग से शायद ही कोई अंजान हो,उनकी कमाल की एक्टिंग से हर कोई परिचित है। करोड़ों दिलों पर राज करने वाले कैटरीना कैफ “के ब्यूटी” नाम से अपना खुद का ब्यूटी ब्रांड लॉन्च करने के लिए भारत के सबसे बड़े विशेष सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल मंच नायका के साथ साझेदारी की हुई है।

इसके अलावा भी उन्होंने इन्वेस्टमेंट किया हुआ है हेल्थ और वेल बीइंग प्लेटफॉर्म ह्युगालाइफ (Hyugalife) और प्रसिद्ध ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म नायका में निवेश किया है।

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा केवल भारत में ही नहीं बल्कि सात समुंदर पार न्यूयॉर्क में भी अपने बिजनेस के दम पर राज करती हैं। प्रियंका इंडिया की मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं साथ ही एक इंटरनेशनल एक्ट्रेस और पद्मश्री पुरस्कार विजेता भी हैं।

प्रियंका द्वारा किए गए स्टार्टअप इन्वेस्टमेंट में कोडिंग एजुकेशन कंपनी होल्बर्टन स्कूल (Holberton School), यूएस-बेस्ड मार्केटप्लेस अपार्टमेंट लिस्ट, अमेरिकी अवतार टेक्नोलॉजी कंपनी जिनीज इंक्लूड है। इसके साथ ही स्नैक ब्रांड रॉब का बैकस्टेज पॉपकॉर्न और लक्ज़री स्पोर्ट्सवियर ब्रांड परफेक्ट मोमेंट शामिल हैं। उन्होंने कई ब्रांड्स को भी एंडोर्स किया है।

संजय दत्त

एक्टिंग की दुनिया में धमाल मचा चुके संजय दत्त अब बिजनेस की दुनिया में भी धमाल मचा रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने हालही में शराब कंपनी में पैसा लगाया है। संजय दत्त ने अल्कोबेव स्टार्टअप, कार्टेल एंड ब्रोज (Cartel & Bros) में निवेश किया है। यह कंपनी व्हिस्की के साथ-साथ वोडका, टकीला, सिंगल माल्ट जैसे कारोबार में विस्तार कर रही है।

इस स्टार्टअप में लिंविंग लिक्विड्स के अलावा ड्रिंक बार एकेडमी के जितिन मेरानी और मॉर्गन बेवरेजेज के प्रमोटर रोहन निहलानी शामिल हैं।

रणबीर कपूर

रणवीर कपूर एक्टिंग के साथ-साथ स्टार्टअप में इन्वेस्ट करने में भी इंटरेस्ट रखते हैं।‌ स्पीडली ग्रो कर रही (DroneAcharya) नामक कंपनी में रणबीर और आमिर खान के साथ और भी कई दिग्गज हस्तियों ने अपना मोटा पैसा लगाया है।

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अकॉर्डिंग बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्सनिस्ट आमिर खान और अभिनेता रणबीर कपूर ने प्री-आईपीओ दौर में ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशन (DroneAcharya Ariel Innovations Ltd.) में हिस्सेदारी खरीदी है। इस कंपनी ने हालहीं में एसएमई आईपीओ (SME IPO) के लिए अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है।

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह के रामलीला सॉन्ग से तो हर कोई वाकिफ है पर उनके बिजनेस लीला को हर कोई नहीं जानता। उन्होंने शुगर कॉस्मेटिक्स (Sugar Cosmetics) में इन्वेस्ट किया हुआ है। इंडिया की सबसे बड़ी ओमनीचैनल सौंदर्य कंपनियों में से एक है और रणबीर ने इसी में अपना पैसा लगाया हुआ है।

शुगर कॉस्मेटिक्स ने 2015 में D2C ब्रांड के रूप में शुरुआत की थी, जो 2017 में तेजी से ऑफ़लाइन ट्रेडिंग में उतर गया। आज, ब्रांड 550+ शहरों में 45,000+ खुदरा संपर्क बिंदुओं के साथ भौतिक उपस्थिति के साथ 550+ करोड़ रुपये से अधिक की एनुअल सेल करता है।

अक्षय कुमार

खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार ने एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस में भी अपनी भागीदारी निभाते हैं। अक्षय ने टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फॉर्म्स (TBOF) में इन्वेस्ट किया हुआ है। ऑर्गेनिक फार्मिंग से जुड़ा ये स्टार्टअप किसानों की मदद करता है। पुणे बेस्ड इस स्टार्टअप की शुरुआत दो भाइयों सत्यजीत हांगे और अजिंक्य हांगे ने की है। ये कंपनी अपने फार्मिंग प्रोडक्ट्स दुनिया के 53 से ज्यादा देशों में सप्लाई करती है। भारत में 1000 से ज्यादा शहरों में कंपनी के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं।

सुनील शेट्टी

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने एक फिटनेस स्टार्टअप एक्वाटीन में बड़ी इन्वेस्टमेंट की हुई है। इसके अलावा उन्होंने नए फूड डिलीवरी स्टार्टअप वायु (Waayu) पर भी दांव लगाया है। इस कंपनी का टारगेट जीरो कमीशन प्लेटफॉर्म वाले रेस्तरां को उपलब्ध कराना है।

गौरतलब है कि, भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम ने हाल के वर्षों में अभूतपूर्व वृद्धि का अनुभव किया है। विश्व स्तर पर तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप केंद्र के रूप में, भारत में 2030 तक दुनिया की सबसे बड़ी कामकाजी आयु वाली आबादी होने का अनुमान है, जिसमें 60% से अधिक आबादी 15-59 आयु वर्ग के अंतर्गत आती है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button