HINDI NEWS

इंडिया की पहली वर्चुअल सुपरस्टार बनी नैना, जानें इनके बारे में

मुंबई: बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इनफ्लुएंस भी लोगों पर बढ़ता जा रहा है। अभी तक तो हम सिर्फ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बात करते थे, न्यूज सुनते थे लेकिन अब हम डिजिटल अवतार की एक्टिंग भी देख सकते हैं। आर्टिफिशियल एंकर के साथ आर्टिफिशियल सुपरस्टार भी आ चुकी है। यह आर्टिफिशियल सुपरस्टार 21 साल की है और इनका नाम नैना है।

नैना इंडिया की पहली वर्चुअल सुपरस्टार हैं। नैना को AVTR META LABS ने क्रिएट किया है, जो इंडिया की पहली कंटेंट-ऑपरेटर मेटा इनफ्लुएंसर कंपनी है। AVTR का टारगेट इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए शॉर्ट फॉर्म, स्नेकेबल कंटेंट बनाने पर है।

इंस्टेट बॉलीवुड ने हाल ही में नैना का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने ब्लैक जींस के साथ क्रॉप टॉप एंड ब्लैक जैकेट कैरी किया हुआ है।

नैना ने क्या कहा?

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरे आयु वर्ग की कई अन्य लड़कियों की तरह, मैं एक सफल अभिनेत्री बनने के अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई आई हूं। मैं आप सभी को इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर मुझे फॉलो करने, मेरी जीवन यात्रा का हिस्सा बनने और मेरे अनुभव साझा करने के लिए आमंत्रित करती हूं। मैं अभी मुंबई आई हूं और मुझे हर संभव मदद की जरूरत होगी और मैं आप सभी पर भरोसा कर रही हूं।”

Show More

Leave a Reply

Back to top button